कोशिशें
जीवन में
सकारात्मक तत्व
हमेशा उपस्थित होते हैं;
हमारी मनोवृत्ति हो कि
हर परिस्थिति में हमारी कोशिशें
इन्हें परख-पहचान ले, पढ़-पकड़ ले!
बाधाओं की रोक-टोक
गति के उत्साह को उकसाती है,
विपरीत परिस्थितियाँ
उछाल-उमंगों को तान देती हैं,
विपदाओं के पदों में
अनागत शुभ की बोलियाँ बसी होती हैं,
जंजीरों की जकड़ में
मुक्ति-छंदों की खनखनाहट भरी होती है,
चुनौतियों के शरीर में
संभावनाओं के तार-तार बँधे होते हैं।
तम से खेल-खेल कर
सुबह लाल-लाल हो जाती है।
श्रम-तप के बल से
जीवन की किरणें धवल हो जाती हैं!
अथक प्रयास के रक्त-रेशे से
सफलताओं के वितान बनते हैं,
इच्छा-शक्ति की माँसपेशियों में
समृद्धियों की ऊर्जा बँधी रहती है,
आत्मविश्वास की बुनावट में
जीत के विन्यास गढ़े होते हैं।
स्वप्न के छोटे-छोटे पंखों में
बड़ी-बड़ी उड़ानों के उन्माद भरे होते हैं,
नन्हे-नन्हे निर्णयों में
जीवन के वृहत आयाम ठहरे होते हैं,
साहस की पतली-पतली लकीरों में
उद्यम-उद्योग की विशद तस्वीरें बैठी होती हैं,
अनजाने-अनमने कदमों में भी
व्यापक संदर्भ रखे होते हैं,
फिसलनों-भटकनों में भी
उपलब्धियों की सुंदर छापें छिपी होती हैं!
-सतीश
7th March/12 March , 2021.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें