प्रकृति-सत्ता

शिखरों को जाने-अनजाने,

अपने बोध-अबोध में 

मौन बने रहने की प्रकृति  मिली होती है!

लहरों को, लेकिन, चट्टानों से 

टकराने की लत लगी रहती है,

इसी प्रक्रम में उन्हें आने-जाने,

ऊपर-नीचे होने, उठने-गिरने की 

आदत मिली होती है!


लहरें जब-जब चट्टानों से टकराती हैं,

सुंदरतम लगती हैं,

वे अपने अस्तित्व का औचित्य बताया करती हैं! 


शीर्ष शक्तियों को ज्ञात रहे कि

पर्वतों के सुंदरतम फैलावों में 

गहरी घाटियाँ, दूर-दूर तक फैली 

कंदराएँ बसी होती हैं,

ऊँचे, पवित्रतम कुंड बसे होते हैं! 


सतीश 


May 15, 2022. 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!