लघु प्रार्थना
माँ दुर्गे,
एक लघु प्रार्थना है -
तुम हमें ऐसा आशीष दो कि
विशद पट मन का खुला रहे,
सात्विक चेतना की पुनीत अग्नि जलती रहे;
अक्षर, शब्द, अभिव्यक्ति की आत्मा
शील, सही और सच से भरी हो;
पूजा की हर विधा, हर उपकरण,
पूजा की हर सोच, मुद्रा, हर क्षण
अपने आप में पूजा हो जाये!
- सतीश
Oct 1, 2022.
सप्तमी, दुर्गा पूजा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें