सबसे बड़ी परीक्षा
व्यंग्य के तीर फेंकना आसान है,
हास्य का पुट जगा देना आसान है,
तर्क के तुरूप गढ़ना आसान है,
कला की तीक्ष्ण छैनी चलाना आसान है,
कविता या कहानी लिख देना
फिर भी आसान है;
पर, जीवन में कर्म की धरा पर
पाँव रखना, कुछ डग भरना,
कर्त्तव्यों के संभावित संदर्भों को तरीक़े-से पढ़ पाना,
उनसे जुड़े तथ्यों को सही-सही परखना,
और तब कुछ सार्थक, कुछ ऊँचे बने रहना
सबसे सुंदर लक्ष्य, सबसे श्रेष्ठ सौग़ात,
जीवन, जीवन-क्रिया की सबसे बड़ी परीक्षा है!
⁃ सतीश
Oct 17, 2022.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें