कुछ सुंदर बंध
जीवन में प्रसन्नता के कुछ सुंदर बंध भी हैं,
आशा के कुछ स्वर, कुछ भोले संबंध भी हैं,
कुछ उज्ज्वल कर्म, कुछ सकारात्मक तथ्य भी हैं,
उन्नत सफलताओं के ऊँचे, उत्कृष्ट गंतव्य,
आदर्शों की छुअन, शालीनता के सौंदर्य भी हैं ।
अच्छी है वह स्थिति, वह मनःस्थिति जब हम
कहानियों को उन्हें पढ़ने दें, लिखने दें
कविताओं को उन्हें गाने दें, सुनने, विचारने दें,
कलाओं को उन्हें पहचानने दें, गढ़ने दें!
⁃ सतीश
Dec 13, 2022.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें