नीड़ हमारा

नीड़ हमारा ! 


धरती से दूर

तिनकों से बना

हवा में टँगा है नीड़ हमारा - 

आशाओं, संभावनाओं से टँका,

गहरे मन से बुना,

सच्चे स्वप्न से सना,

सुंदर सोच से भरा,

आनंद-भाव से आच्छादित, 

गगन-बोध में निमग्न ! 


स्वयं आधार खोजता, 

पर, जीवन को आधार देता 

नीड़ हमारा! 


सतीश 


Jan 7, 2023





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!