मौसम की बदल

मौसम की बदल 


मुझे प्यार में आने-जाने की आदत नहीं,

तेरी अलकों ने आकर मौसम को बदल दिया


मुझे संकेतों के साथ खेलने की आदत नहीं,

तेरी आँखों ने आकर नया किस्सा गढ़ दिया


मुझे तो गीतों में बहने की आदत नहीं,

तेरे ओठों ने आकर नव संगीत रच दिया


मुझे यों तो सजल होने की आदत नहीं,

भीगी मुस्कानों ने आकर सावन भर दिया। 


-सतीश 

April 22, 2023 

& May 6, 2023

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!