ग्रीष्म
ग्रीष्म
-
वसंत अभी-अभी गया,
वर्षा आयेगी ही!
पर,इस बीच,
उजलने की प्रक्रिया में,
दमकने की प्रतिज्ञा लिए,
तप-निष्ठा को साथ लेकर भी
ग्रीष्म इतना आकुल, उद्विग्न क्यों हो गया?
इतना शुष्क, इतना तप्त क्यों हो गया?
अपने तन-तेवर में कराल क्यों हो गया?
⁃ सतीश
May 22, 2023.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें