जीवन को क्या चाहिए?

जीवन को क्या चाहिए?


जीवन को क्या चाहिए?


वन की बीहड़ता,

या उपवन की साज-सज्जा

एक अल्हड़अनगढ़ विस्तार 

या उपवन के तौर-तरीक़ों में बँधी पत्तियाँ,

सँवरे फूलसुघड़ व्यक्तित्व के आत्म-मुग्ध विटप ? 

अनजानीअनमनीमन-मस्त राहें 

या परिचित मनोदशा के मान्य पथ ? 


सचमुचजीवन को क्या चाहिए


-सतीश 

May10, 2023. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!