सर्प-नियति

सर्प-नियति


लचीला होता है सर्पों का शरीर! 

मोहक होती है उनकी फ़न-प्रवृत्ति,

जहरीली कलाओं से मत्त उनकी नियति! 


हम उसे देखकर भी नहीं देख पाते, 

हम विशिष्ट, शिष्ट, अवशिष्ट होने की धुन में हैं! 


सतीश 

अगस्त 8, 2024. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!