कैसे खुलती है कली?

कैसे खुलती है कली? 


कैसे  खुलती है कली

कैसे पसरता है वह ह्रदय? 


मन की किसी ऐंठन से या

तन के मधुर विन्यास से? 

पंखुड़ियों के आत्मिक आंदोलन से? 

या उनके सुघड़ बंधों के सहज संबंधों से? 

परत-परत में निरत 

परिचित-अपरिचित हास-परिहास से? 

या तप्त भावनाओं के विह्वल उजास से? 


कैसे  खुलती है कली? 

कैसे पसरता है वह ह्रदय? 


सतीश 

26 जुलाई, 2024


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!