क़िला के खंडहर का प्रश्न
क़िला के खंडहर का प्रश्न
क़िला के भीतर तलवारों की प्रदर्शनी थी,
उसकी भित्तियों पर
शृंगार की तीक्ष्ण कला-अभिव्यक्ति भी थी!
वहाँ खंडहर ने पूछ ही लिया कि
तलवार शृंगार के लिए होते हैं?
या शृंगार तलवार के लिए होते हैं?
वे परस्पर पूरक होते हैं?
एक-दूसरे को धार देते हैं?
या, मिलजुल कर अपने आप को समाप्त करते हैं?
-सतीश
अक्टूबर 13, 2024
जोधपुर, राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें