हवा में थोड़ी

हवा में थोड़ी 


हवा में थोड़ी खनक सी है,

हवा में थोड़ी महक सी है,

हवा में थोड़ी लहक सी है,

हवा में थोड़ी सनक सी है,

हवा में थोड़ी भनक सी है 

कि मौसम बदल रहा है,

तेवर वो नया गढ़ रहा है,

भाषाएँ नई बोल रहा है,

आशाएँ नई मढ़ रहा है! 


सतीश 

दिसम्बर 15, 2024 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!