चाँदनी

चाँदनी 


चाँदनी झील में क्यों उतर गयी? 

कुछ सजल, सरस, सप्राण होने के लिए? 


झील-तट पर वह क्यों लेट गयी? 

मनोहारी किनारा पाकर कोर-कोर के 

निश्चिंत होने के लिए?

पोर-पोर के उत्फुल्ल होने के लिए? 


सतीश, 2023 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!