चुप्पी

चुप्पी 


अब तक सोचता आया  कि

बोलना एक कला है;

पर, जीवन के भिन्न-भिन्न पड़ावों पर

महसूस करता हूँ कि

चुप रहना उससे बड़ी कला है!


चुप्पी कभी रूकती है क्या? 

कुछ कहती ही रहती है निरंतर वह! 


- सतीश 

Jan 30, 2023. 

& Feb 25, 2023 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!