चुप्पी का अँधेरापन

चुप्पी का अँधेरापन 


कई  बार, 

घुप्प अँधेरा चुप होता है; 

बहुत बार,

सघन अँधेरापन बसा होता है,

छोटी-बड़ी चुप्पी में ! 


सतीश 

जनवरी 16, 2025 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहुत बार

ऐ हिम, तुम मानव हो क्या?

क्या करूँ ईश्वर ?