वन , तुम कैसे हो?

वन , तुम कैसे हो? 


वन, तुम कैसे हो? 


अलग-अलग भाव-दशाओं में, भंगिमाओं में

 तुम 

 “जीवन” में रह लेते हो,

“मधुवन”, “उपवन” में बस जाते हो,

  “सावन” में रम जाते हो,

“चितवन” में ठहर जाते हो? 


वन, तुम कैसे हो? 


- सतीश 

जुलाई 1, 2025 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!