प्रेम है ?

प्रेम है ? 


प्रेम चुम्बन है, 

या चुम्बन की सिकुड़ती-फैलती आकृति,

उसकी छाप-माप, उसकी ध्वनि,

उसका सुर-ताल-नाद,

उनका अनवरत संचरण? 

या उन सबों की अरोक यादें? 


प्रेम स्पर्श है,

या स्पर्श के स्पंदनों का मन में छा जाना,

अनंत भाव-बोधों से छाये रहना? 


प्रेम आलिंगन है,

या आलिंगन का आकर्षण? 

आकर्षण की अविरल अनुभूति? 

अमंद, अंतरंग, आत्मीय, अविचल ! 


सतीश 

जून 20, 2025. 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!