मई की दोपहरी

मई की दोपहरी 


सैनफ्रांसिको में 

मई का लगभग अंतिम सप्ताह! 


किरणों की उष्णता से लथपथ,

धूप में नहाई हुई दोपहरी! 

हल्की ठंडक लिए बहती हवा, मर्म-भरी;

लाल व गुलाबी गुलाब चहारदीवारी के आर-पार

सुरभि फैला देने के उत्साह में उमगते, उचकते हुए, 

मेपल की लाल-लाल पत्तियाँ  कुछ और लाल होती हुईं, 

अनमने ताड़ के पेड़ स्वयं को सूनेपन में 

खोजते, ऊपर उठते हुए, 

चीड़ के पत्तों की नुकीली भावनाएँ 

नई ऊर्जा से कुछ अधिक पैनी होती हुईं;

यों, तीक्ष्ण-तप्त होती भंगिमाओं की जीवन-लड़ी ! 


सतीश 

मई 26, 2025. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!