दृश्य-अदृश्य?

दृश्य-अदृश्य? 


सच्चे प्रेम की सच्ची अनुभूति 

दृश्य है 

या अदृश्य ? 


वो तन की त्वचा पर रेंगती है,

या मन के रग-रंग, रेशों में रहती है? 


वो स्पृश्य है या अस्पृश्य? 

वो तल में है, या अतल में? 


प्रेम ( जो व्यक्ति, समाज, धर्म, दल या देश से हो) -

वो जीवन की एकवर्णी प्रवृत्ति है, 

या आग्रह-दुराग्रहों को सतत् माँजती, 

खँगालती, धोती 

एक बहुवर्णी, बहुआयामी निष्ठा? 


सतीश 

मई 25, 2025


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!