दो-गले


“दो-गले”! 


कभी-कभी सोचता हूँ

जिसने “दो-गला” शब्द रचा होगा,

वह शब्दकार आज कितना 

निरीह, निस्सहाय, निरुपाय महसूस करता होगा। 


आज हम दो गलों से नहीं,

असंख्य गलों से बोलते हैं,

अनंत बिकी निष्ठाओं से बोलते हैं! 



सतीश 

मई 14, 2024 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!