जीवन में जीवन का श्रृंगार करूँ!

जीवन में जीवन का श्रृंगार करूँ! 


चाहता हूँ, जीवन में 

जीवन को सच्चा आकार दे दूँ ! 

द्वन्द्व, द्वेष, ग्लानि, कुंठा से दूर जा कर 

जीवन का जीवन से सत्कार करूँ ! 

मान-सम्मान, अपमान से परे 

जीवन में जीवन का शृंगार करूँ! 


  • सतीश 

नवम्बर 28, 2023

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!