जीवन और कला


जीवन ही है जीवन की सबसे बड़ी कला,

जीवन है जीवन की सबसे बड़ी अभिव्यक्ति,

सबसे बड़ी कविता, सबसे बड़ी कहानी। 


बड़ी कला और

छोटा जीवन

क्या अभीष्ट है?



सतीश 


30 June, 2022. 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!