अँधेरे की धमकी
अँधेरे की धमकी होती है
कि तिमिर-राशि हमेशा बनी रहती है,
तम का साम्राज्य सबों पर हावी है।
पर, जिसे उगने-डूबने की आदत है,
जिसके स्वभाव में, स्व भावों में
बार-बार ढँक जाने पर भी
निखर कर उभर आने की प्रवृत्ति है,
उसे इनका बंधन क्यों ?
उलझन क्यों, उद्वेलन क्यों?
रोक-टोक स्वीकार क्यों?
-सतीश
26 Dec, 2021
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें