फूल और काँटे
फूल और काँटे
-
है एक महान् संयोग या
प्रकृति का अनोखा योग कि
काँटे तबीयत से नुकीले, सिमटे हुए होते हैं
और
फूल मन से खिले, फैले होते हैं,
खुले फलक को सहर्ष धारे रहते हैं!
कलियों के बंध भी
खुल कर खिलखिलाने को आकुल रहते हैं!
सचमुच, एक संयोग या अन्तर्निहित व्यापक योग?
-सतीश
मार्च 19, 2023.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें