पत्थरों का भीग जाना

पत्थरों का भीग जाना 


ऊपर नील-नील आसमान हो

और 

नीचे नीलास्वच्छपवित्र जल,

तोपत्थरों को भी भीग जाना 

अच्छा लगता है 


ऊँचेअनमने पहाड़ों को भी

बर्फ़ की पतली-पतली परत ओढ़

कुछ नरमनम हो जाना

सुहाना लगता है!


  • सतीश 


Image.png

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!