पत्थरों का भीग जाना
पत्थरों का भीग जाना
ऊपर नील-नील आसमान हो
और
नीचे नीला, स्वच्छ, पवित्र जल,
तो, पत्थरों को भी भीग जाना
अच्छा लगता है ।
ऊँचे, अनमने पहाड़ों को भी
बर्फ़ की पतली-पतली परत ओढ़
कुछ नरम, नम हो जाना
सुहाना लगता है!
- सतीश
पत्थरों का भीग जाना
ऊपर नील-नील आसमान हो
और
नीचे नीला, स्वच्छ, पवित्र जल,
तो, पत्थरों को भी भीग जाना
अच्छा लगता है ।
ऊँचे, अनमने पहाड़ों को भी
बर्फ़ की पतली-पतली परत ओढ़
कुछ नरम, नम हो जाना
सुहाना लगता है!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें