किरणें और पत्थर

 किरणें और पत्थर 

- -

भोर की भोली-भाली,विनम्र किरणें भी 

पत्थरों को जगाना जानती हैं,

उनमें उजाला भरना जानती हैं,

रूखे-सूखे कलेजे को तप्त करना जानती हैं,

शीत-भाव से ठिठुरते उनके मन को

बड़ी सहजता से उद्दीप्त करना जानती हैं,

ऊँचे,अनमने पाषाणों की जड़ता को तोड़ना जानती हैं! 


-सतीश

अक्टूबर 19, 2023. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!