गुरू और गुरूत्वाकर्षण

 गुरू और गुरूत्वाकर्षण 


सात्विक गुरू का गुरुत्व,

गुरुत्व का चेतन आकर्षण

है जीवन का सबसे सहज, सबसे सुंदर,

सबसे मोहक, सबसे पूर्ण गुरूत्वाकर्षण ! 


सतीश 

 लॉस वेगस, 

21 जुलाई, 2024, गुरू पूर्णिमा 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!