संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पैसा और कविता

पैसा और कविता  जुटा रहता हूँ दिन भर पैसे की कमाई में, जोड़-तोड़ में, शोर-होड़ में, इसलिए कि शाम में एक कविता पढ़ सकूँ, एक कविता सुन सकूँ,  एक कविता गुन सकूँ, एक कविता लिख सकूँ!  ⁃ सतीश  जनवरी 18, 2024. 

चुप्पी का अँधेरापन

चुप्पी का अँधेरापन  कई  बार,  घुप्प अँधेरा चुप होता है;  बहुत बार, सघन अँधेरापन बसा होता है, छोटी-बड़ी चुप्पी में !  ⁃ सतीश  जनवरी 16, 2025 

ऐ हिम, तुम मानव हो क्या?

ऐ हिम, तुम मानव हो क्या?  ऐ हिम, तुम अति श्वेत हो, शालीन, धवल हो, पर, इतने शीत हो !  सच पूछूँ, तुम मानव हो क्या?  तुम हल्की पत्तियों से झरते हो, कोमल बोधों से बरस जाते हो,  फिर, चट्टान से जम जाते हो,  कठिन, कठोर हो जाते हो, तुम मानव हो क्या?  तुम धरा पर लेटे रहते हो, पेड़ों पर बस जाते हो, छज्जों पर छा जाते हो, पर्वतों पर चढ़ जाते हो, अनुद्विग्न फैल जाते हो,  तुम मानव हो क्या?  ऊष्मा को पाकर तुम तरल हो जाते हो, पानी-पानी हो जाते हो, मन, बेमन बह जाते हो!  तुम मानव हो क्या?  शिलाओं से तेरे व्यक्तित्व पर यहाँ-वहाँ कुछ दाग पड़ जाते हैं, कुछ चिन्ह उग आते हैं, आने-जाने वाली कुछ प्रवृत्तियों के पग  अनायास फिसल जाते हैं,  सच बोलो न, तुम मानव हो क्या?  -सतीश  जनवरी 11, 2025. 

वो शांतमना रात !

वो शांतमना रात !  ये रात क्यों सर्द हुई?  नाहक ही यों बेदर्द हुई !  वो अनमनी, बेफ़िक्र, सयानी हो गई, कुछ तीक्ष्ण, कुछ तल्ख़ हो गई!  या, यों कहूँ कि  अग-जग की गहरी, ठहरी पीड़ा,  उसके सर्द रोर-शोर,  तुमुल रव को पी-पीकर  शांतमना रात स्वयं स्याह होती गई, अनजाने ही गहरी काली हो गई!  क्या उसकी पीड़ा से विभोर होकर प्रकृति भोर को ले आती है?  संसार को नई गूँज सौंप देती है,  नव रंग, नई लालिमा, नई भेंट दे देती है!  फिर, लोग कह उठते हैं, -  नवगीत मिला, नव गात, नव गान मिला!  प्रकृति का नया अवदान मिला !  ⁃ सतीश  दिसम्बर 6, 2025