फरवरी

फरवरी


फरवरी का पहला सप्ताह ! 

वसंत की पहली आहट!!

पतली, भोली, छरहरी धूप!!! 

धीरे-धीरे बह रही है हवा 

वो अभी भी थोड़ी सर्द है, 

पर, उष्ण होने को सहर्ष आतुर! 


कल तक जो शीत था

और अपनी ही ठंडक से 

ठिठुर रहा था आत्म-ग्लानि में, 

वह अँखुआ रहा है आज वसंत बनने को,

तबीयत से खिलखिलाने को, 

चहक जाने को, महक जाने को,

लहक जाने को, मद-मोद में 

कुछ बहक जाने को! 


 उर्वर सौंदर्य, वसंत की प्रकृति का! 


सतीश 

फ़रवरी 17, 2025 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आतंकवाद की शैली

बहुत बार

तुम, भोर के विन्यास सी!